उत्तराखंड
Big Breaking: जब सीएम धामी अचानक पहुंच गए पल्टन बाजार, फिर…
Bदेहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी कुर्सी पर बैठते ही एक्शन में है। कम समय में सीएम ने जनता के दिल में जगह बना ली है। आज सीएम धामी अचानक देर शाम मौका पाकर सीधे पलटन बाजार पहुंच गए। जहां लोगों से जन संपर्क किया। साथ ही व्यापारियों से बात करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
बता दें कि उत्तराखंड में चुनावी दौर जारी है। छोटे से बड़े नेता प्रचार-प्रसार में जुट गए है। इसी कड़ी में सीएम धामी चुनावी समर में डोर टू डोर कंपेन चल रहा है। जहां शनिवार सुबह सीएम धामी उत्तरकाशी में केदारदत्त के लिए घर घर जाकर वोट मांग रहे थे। तो वहीं देर शाम दून के पल्टन बाजार पहुंच गए। यहां उन्होंने दूकानदारों से बात की। साथ ही सीएम ने बीजेपी को वोट देने की अपील की।
सीएम ने कहा कि राष्ट्र व राज्य हित में भारतीय जनता पार्टी जरूरी है लिहाजा बढ़-चढ़कर मतदान करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक राज पूर्वा भारतीय जनता पार्टी की राजपुर रोड सीट से प्रत्याशी खजान दास भी मौजूद रहे।
The post Big Breaking: जब सीएम धामी अचानक पहुंच गए पल्टन बाजार, फिर… first appeared on Uttarakhand Today News.