उत्तराखंड
दुकान की छत काटकर चोरी
रुद्रपुर। चोरों ने प्लाईवुड की दुकान की छत काट कर हजारों का सामान चुरा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चोरो की तलाश शुरू कर दी है। आदित्य चौक के निकट एसडी प्लाईवुड नामक दुकान है। बुधवार रात्रि चोरों दुकान की छत पर लगी टीन काट कर दुकान के अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में लगी एलईडी, कटर मशीन, गल्ले में रखी लगभग डेढ़ हजार रुपये की नगदी इत्यादी चुरा ली।
चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गये एवं दुकान के शटर को अंदर से बंद कर दिया। गुरूवार सुबह जब दुकान के स्वामी सुनील पपनेजा ने दुकान खोलने के लिए शटर उठाने का प्रयास किया तब शटर नहीं खुला। किसी तरह शटर उठाने में कामयाब होने के बाद पपनेजा दुकान के अंदर घुसे तब उन्होंने छत कटी हुई देखी। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सुनील पपनेजा से घटना की जानकारी ली। पपनेजा ने बताया कि फिलाहल पूरे नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।