उत्तराखंड
टिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, एक घायल…
टिहरी: पहाड़ पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दर्दनाक हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां तहसील गजा क्षेत्र में एक स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में स्कूटी सवा एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है।घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया तो वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा गजा-तमियार पसरखेत ग्रामीण मोटर मार्ग पर पसरखेत के समीप हुआ है। यहां स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं घायल का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का नाम जगदीश भंडारी पुत्र बेताल सिंह है जबकि मृतक का नाम अनिल भंडारी पुत्र वीर सिंह है। दोनों व्यक्ति पावकीदेवी तहसील के तिमली गांव के रहने बताए जा रहे हैं। अनिल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
The post टिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, एक घायल… first appeared on Uttarakhand Today News.