उत्तराखंड
उत्तराखंड चुनाव: भारत चुनाव आयोग ने इन तीन अधिकारियों को बनाया पर्यवेक्षक, ये होगा इनका काम
देहरादून: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है। पांच राज्यों के विधासनभा चुनाव में समय कम है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने 15 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इस 15 पर्यवेक्षकों में आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम मोहन मिश्रा को स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर और पूर्व आईआरएस (आईटी) मधु महाजन को स्पेशल व्यय पर्यवेक्षक बनाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सभी 15 विशेष पर्यवेक्षकों के साथ निर्वाचन आयोग ने ब्रीफिंग बैठक आयोजित कीविशेष पर्यवेक्षक अपने नियत राज्यों में चुनावी मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी करेंगे।इन पर्यवेक्षक का काम उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखना है। इन पर्यवेक्षकों को जो भी खुफिया जानकारी मिलती है, उसे पुख्ता कर उस पर कार्रवाई करना है. इसके साथ ही वोटरों की जो शिकायतें होंगी। उनको रिसीव करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में नियुक्त किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार शर्मा इसके पहले पश्चिम बंगाल चुनाव में विशेष पर्यवेक्षक थे। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम मोहन मिश्रा को उत्तराखंड का अच्छा खासा अनुभव है। मधु महाजन इससे पहले बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी प्रेक्षक की भूमिका निभा चुकी हैं।
The post उत्तराखंड चुनाव: भारत चुनाव आयोग ने इन तीन अधिकारियों को बनाया पर्यवेक्षक, ये होगा इनका काम first appeared on Uttarakhand Today News.