Connect with us

दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा

उत्तराखंड

दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा

एम्स ऋषिकेश: अस्पताल सेवाओं में इजाफा करते हुए सोमवार को एम्स ने दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए बैट्री वाहन सेवा शुरू की। इस वाहन से उन सभी दिव्यांग रोगियों को मुख्य द्वार से ओपीडी एरिया तक आने-जाने में मदद मिलेगी जो विभिन्न कारणों से चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में इलाज हेतु आने वाले दिव्यांग लोगों को अब ओपीडी पंजीकरण एरिया तक आने-जाने हेतु निःशुल्क तौर से ई-वाहन सुविधा उपलब्ध होगी। सोमवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने बैट्री चालित वाहन को रवाना करते हुए झंडी दिखाकर इस सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सेवा ऐसे सभी रोगियों को सहायता प्रदान करेगी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं अथवा दिव्यांग होने के कारण जिन्हें ओपीडी पंजीकरण एरिया तक पहुंचने में लंबा समय लग जाता है। कहा कि इससे उनका समय भी बचेगा और धूप तथा बारिश की वजह से होने वाली परेशानी भी दूर हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में शीघ्र ही दिव्यांग जनों के लिए अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इलाज हेतु एम्स आने वाले बुजुर्ग लोगों, गंभीर बीमार और जरूरत मंद लोगों के लिए अस्पताल परिसर में पहले से ही बैट्री चालित ई-वाहन सुविधा का संचालन किया जा रहा है। संस्थान द्वारा अब दिव्यांग जनों के लिए अलग से बैट्री वाहन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। बतादें कि एम्स में दैनिक तौर पर 3 हजार से अधिक लोग ओपीडी में स्वास्थ्य परामर्श लेने आते हैं।

इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 बी. सत्या, असिस्टेंट पीआरओ डाॅ. लोय मोहन्ती, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार सिंह, संस्थान के सुरक्षा अधिकारी पी.एस. राणा सहित कई अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement Video

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top