Connect with us

सीएम धामी ने इन कार्यों के लिए दी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति, जल्द होंगे ये निर्माण…

उत्तराखंड

सीएम धामी ने इन कार्यों के लिए दी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति, जल्द होंगे ये निर्माण…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृतियां दी हैं। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अंतर्गत जनपद नैनीताल के काठगोदाम में बस टर्मिनल निर्माण की लागत धनराशि ₹67.28 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त के रूप में ₹10.00 करोड़ की स्वीकृति दी है।

इसके अलावा, जनपद नैनीताल में आवास विभाग के अंतर्गत नेशनल होटल तल्लीताल परिसर में ऑटोमेटेड / मैकेनाइज्ड पार्किग निर्माण हेतु ₹34.03 करोड़ की स्वीकृति दी है। आवास विभाग के अंतर्गत ही जनपद पिथौरागढ़ शहर के अन्तर्गत जाखनी तिराहा में बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण हेतु कुल धनराशि ₹5.56 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी दी है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी 2024 को जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ-ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ आर्मी हेलीपैड सहित गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम आरके पांडेय, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, बीआरके वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top