उत्तराखंड
अपराधी बैखौफः बाइकसवार युवकों ने किसान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत
रुड़की: उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ है। बड़ी खबर रुड़की से सामने आ रही है। यहां दिनदहाड़े बाइकसवार चार युवकों ने एक किसान पर गोलियां बरसा कर निर्मम हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तालाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बालावाली निवासी 40 वर्षीय ऋषि पाल पुत्र काले राम ट्रैक्टर से लक्सर के कुंडी गांव भगवानपुर में आया था। जहां रास्ते में दो बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए।
जिन्होंने जमकर हंगामा किया सूचना मिलते ही पुलिस भी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में मामला पुरानी जमीनी रंजिश का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The post अपराधी बैखौफः बाइकसवार युवकों ने किसान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत appeared first on Uttarakhand Today News.