Connect with us

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक की

उत्तराखंड

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक की

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी निर्माणदायी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री की कुल 152 घोषणाओं में से 114 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 38 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है। इन परियोजनाओं की प्रक्रिया शासन, जिला और विभागीय स्तर पर जारी है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, पर्यटन, खेल, युवा कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण निर्माण सहित अन्य विभागों से सीएम घोषणाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, उनका कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। वहीं, जिन योजनाओं की डीपीआर अभी तक नहीं बनी है, उन्हें तत्काल शासन को भेजा जाए।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने उन विकास योजनाओं की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा, जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। डीएम भटगांई ने सड़कों के वन भूमि हस्तांतरण मामलों की नियमित निगरानी रखने और उनके निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समरेखण विवाद के कारण लंबित निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से विवादों को शीघ्र सुलझाया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर परीक्षण भी कराया जाना चाहिए। धीमी प्रगति वाले कार्यों में भौतिक प्रगति लाने के निर्देश देते हुए, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जो भी कार्य हों, उनका उचित फोटोग्राफ के साथ डॉक्यूमेंटेशन हो।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी योजना जिला स्तर पर लंबित न रहे, और अन्य स्तरों पर लंबित मामलों पर नियमित फॉलोअप लेकर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिन कार्यों में तकनीकी एजेंसी के माध्यम से सर्वे किया जाना है, उनके लिए समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की सख्त हिदायत भी दी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, सीईओ जीएस सौन, ईई लोनोवि संजय पांडे, एके पटेल, जल संस्थान सीएस देवड़ी, सिंचाई केके जोशी सहित संबंधित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement Video

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top