उत्तराखंड
इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से इन पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और सैलरी…
Job Update: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए काम की खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के तहत रिक्त पदों पर भर्ती की जारी हैं। बताया जा राह है कि इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II और तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 23 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के तहत 1 लाख से ज्यादा की सैलरी मिलेगी। उम्मीदवार 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। आइए जानते है परी डिटेल्स..
मिली जानकारी के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 226 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 तक है। ई चालान के जरिए ऑफलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2024 तक है।बताया जा रहा है कि आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। एमएचए आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी भर्ती परीक्षा 2023-2024 के तहत आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
वहीं आईवी असिस्टेंट सेंटल इंटेलिजेंस ऑफिसर गड 2 के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 142,400 रूपे प्रतिमाह दिया जाएगा। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये, जबकि एससी/एसटी/ओएच उम्मीदवारों और सभी श्रेणी की महिलाओं को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान मोड के माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन