Connect with us

केंद्र सरकार ने कर्मियों को सौगात, पीएफ अकाउंट में अब मिलेगा इतना ब्याज…

उत्तराखंड

केंद्र सरकार ने कर्मियों को सौगात, पीएफ अकाउंट में अब मिलेगा इतना ब्याज…

सरकार ने कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने निजी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की भविष्य निधि पर 2022-23 के लिए ब्याज दर (Interest Rate) बढ़ा दिया है। इस बार इसे बढ़ाकर 8.15 परसेंट कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अगर किसी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 10 लाख रुपये हैं तो उसे 81,500 रुपये का ब्याज मिलेगा। यह पिछली बार की तुलना में महज 500 रुपये अधिक है। पिछली बार इतनी रकम पर 81,000 रुपये ब्याज मिला था। इसी तरह अगर आपके अकाउंट में एक लाख रुपये जमा हैं तो आपको 8,150 रुपये मिलेंगे। यानी पिछली बार से तुलना करें तो इस बार आपको प्रति लाख 50 रुपये अधिक मिलेंगे।

ऐसे चेक करें अपना बेलेंस

अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी। यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी। इसे सेलेक्‍ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा।

मिस्ड काल और एसएमएस से करें चेक

आपके पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है, उस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी। मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें। आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में उसके उसके लिए विकल्प चुनना होगा। जैसे- हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top