उत्तराखंड
डीपीसी की बैठक में कई अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ…
उत्तराखंड में पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही नए आईजी और डीआईजी मिल जाएंगे। आइए जानते है किसको मिलेगी पदोन्नति कौन बनेगा आईजी-डीआईजी…
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी लंबे समय से डीपीसी का इंतजार कर रहे थे, जिसको आखिरकार देहरादून सचिवालय में संपन्न करा दिया गया है। मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। बताया जा रहा है कि डीपीसी में वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले तथा राजीव स्वरूप को 1 जनवरी 2024 से पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
बताया जा रहा है कि बैठक में स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। वहीं वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को 1 जनवरी 2024 से पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।जबिक वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को दिनांक 01 जनवरी 2024 से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया गया। सभी पदोन्नति दिनांक 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी।