उधम सिंह नगर
उत्तराखंडः दूध लेने जा रही महिला को बदमाशों ने मारी गोली, क्षेत्र में मची सनसनी
काशीपुर: उत्तराखंड में अपराधिक घटनाएं बढती जा रही है। शुक्रवार को उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोली महिला के गले में लगी है। घटना आईटीआई थाना क्षेत्र की पैगा पुलिस चौकी के ग्राम महुआखेड़ागंज की है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला दूध लेने जा रही थी.आनन- फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया । जहां हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने महिला को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।